टीम ओनर्स को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। राणा पूंजा स्टेडियम में आरबीटी टाइगर्स क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता जय मां जोगणिया प्रीमियर लीग में गुरुवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच पुलिस पलटन और वीर टाइगर के मध्य खेला गया पुलिस पलटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश चंदा के 47 रनों के बदोलत निर्धारित 10 ओवर में 101 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए वीर टाइगर की टीम 69 रन पर ऑल आउट कर पुलिस पलटन ने फाइनल जीता पुलिस पलटन की तरफ से अकरम बाबा और प्रकाश चंदा ने तीन-तीन विकेट लिए फाइनल में मैन ऑफ द मैच प्रकाश चंदा रहे। जय मां जोगणिया प्रीमियर लीग के अध्यक्ष अजय बंजारा ने बताया कि पिछले 7 दिन से आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान भैंसरोड़गढ़ राधेश्याम गुप्ता, समाजसेवी लाल गुर्जर, अंजुमन सिराजुल कमेटी के सदर हाजी मजहर हुसैन भाटी व प्रहलाद जाट और राजस्थान अंडर-19 टीम के कोच राकेश बत्रा रहे। प्रतियोगिता की विजेता टीम पुलिस पलटन को 99 हजार नगर और ट्रॉफी उपविजेता टीम वीर टाइगर को 44 हजार नगद और ट्रॉफी समाजसेवी लाल गुर्जर की तरफ से दी गई। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन अब्दुल रहीम, बेस्ट बॉलर जसवंत और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अकरम बाबा को दिया गया। समारोह में आए मुख्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आईबीटी टाइगर्स क्रिकेट क्लब द्वारा सभी मुख्य अतिथियों और टीम ओनर्स को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन कपिल देवड़ा व सोयब ने किया। अंपायरिंग रिंकू चौधरी, राजू बंजारा और स्कोरिंग तरुण पारेता और रोहित ने की लाइव कमेंट्री और इकराम अंसारी ने की अध्यक्ष अजय बंजारा ने सभी सहयोगकर्ताओं का और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और साथ ही सारे न्यूज वालो को विशेष धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट को अपने न्यूज़ के माध्यम से क्षेत्र में प्रकाशित किया।