सर्विस वोटर राजकीय कर्मियों ने रैली निकाली

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में ब्लू कलर की थीम पर सर्विस वोटर राजकीय कर्मियों ने ग्राम पंचायत से लेकर रामलीला मैदान तक रैली निकाली। हाथों में मतदान स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए राजकीय कर्मियों ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया इस दौरान नवाचार के रूप में सभी विभागों की महिला कर्मियों ने फेस पेंटिंग करवाई अपने फेस पर विभिन्न रंगों के माध्यम से मतदान को प्रेरित करने वाले वाक्य और मतदान दिवस 26 अप्रैल का अंकन किया गया जो आम जनता में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। रैली के बाद रामलीला मैदान में स्टेज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक विकास अधिकारी लोकेश जैन ने मतदान का महत्व बताया और शत प्रतिशत मतदान की अपील की साथ ही मतदान की मेहंदी कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रथम द्वितीय तृतीय सहभागी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सहायक बीडीओ प्रत्येक राजकीय कर्मी को कम से कम 10 ऐसे मतदाताओं को मतदान करने का लक्ष्य दिया जो किन्ही कारणों से वोट नहीं करते हैं, उन्होंने निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की साथ ही सुगम्य मतदान में दिव्यांगों के लिए की गई विशेष सुविधाओं के बारे में बताया गया सभी यह प्रयास करें कि दिव्यांग मतदाताओं का मतदान शत प्रतिशत हो। स्वीप कोऑर्डिनेटर ज्योति पंवार ने समस्त महिला साथियों को फेस पेंटिंग के लिए धन्यवाद दिया और इस फेस पेंटिंग का उद्देश्य हर मतदाता को बताएं और हर मतदाता को जागरूक करे इसके बारे में अपील की गई। बोराव के चिकित्सा अधिकारी जयप्रकाश कुमावत ने भी स्वीप गतिविधियों पर प्रकाश डाला और मतदान के महत्व के बारे में बताया। फेस पेंटिंग में तंबोलिया पंचायत शिक्षा अधिकारी ममता द्विवेदी, स्वीप कोऑर्डिनेटर ज्योति पंवार, शिक्षिका शशिकला वर्मा, महिला पर्यवेक्षक प्रेम तंबोली, कृषि पर्यवेक्षक सरिता बांगड़ी, सोनू कुमारी धाकड़, विष्णु बलाई, संता बलाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता धाकड़, गायत्री प्रजापत, उमा धाकड़, कविता धाकड़, मेडिकल सीएचओ सीमा हरिजन पेंटिंग में विशेष सहयोग प्रतापपुर की शिक्षिका शशिकला वर्मा का रहा। कार्यक्रम मे प्रिंसिपल प्रतिनिधि मुकेश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी नारायण लाल, भरत निहलानी, रोहित मीणा, एलडीसी मुकेश धाकड़, कैलाश धाकड़, लक्ष्मण जाट, कृषि पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका पंचायत शिक्षक सभी ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।