जागरूकता योग शिविर का आयोजन

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। आरोग्य भारती रावतभाटा द्वारा विश्व लिवर दिवस पर शुक्रवार को राणा प्रताप सागर पर एक जागरूकता योग शिविर रखा गया। आरोग्य भारती के अध्यक्ष हरीश वाधवा ने बताया कि लोगों को लीवर के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे विश्व में विश्व यकृत दिवस मनाया जा रहा हैं। योगाचार्य राधेश्याम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है यह शरीर के हानिकारक पदार्थों को बाहर निकाल कर जठर अग्नि को ठीक रखने वाली ग्रंथि हैं। योग शिविर में लिवर को स्वस्थ रखने के लिए सूर्य नमस्कार, मंडूकासन, भुजंगासन, हलासन, पदउतन आसान का अभ्यास कर भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम, अग्निसार क्रिया, अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। शिविर में संरक्षक प्रहलाद जाट, महेंद्र सिंह, ओम बड़वा आदि उपस्थित थे।