उप जिला चिकित्सालय रावतभाटा का निरीक्षण किया

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चित्तौडगढ के द्वारा शुक्रवार को डॉ. महेष विजयवर्गीय द्वारा उपखण्ड रावतभाटा की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोराव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसरोड़गढ़ एवं उप जिला चिकित्सालय रावतभाटा का निरीक्षण किया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रावतभाटा ने बताया कि उप सीएमएचओ ने मौसमी बीमारियों के बचाव हेतु चलाये जा रहे हैं, मलेरिया क्रेष कार्यक्रम के अंतर्गत चल रही एंटी लार्वा, सोर्स डिडक्षन गतिविधियों का अवलोकन किया एवं सभी पीएचसी/सीएचसी पर हेचरी को क्रियाशील रखने के निर्देष दिये। साथ ही घर-घर सर्वे, ब्लड स्लाइड कलेक्शन के लक्ष्य को अधिक से अधिक करने को कहा। उपजिला चिकित्सालय रावतभाटा पर लूताप वार्ड, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा, जांच योजना व लेबररूम सहित सभी वार्डो का निरीक्षण किया। इस मौके पर आईडीएसपी प्रबन्धक खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, डीपीसी डॉ. दिग्विजय सिंह पंवार मौजूद थे।