व्यय पर्यवेक्षक गण ने जांच संधारण के साथ बैठक की

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 21-चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं (मावली-154, वल्लभनगर-155, कपासन-167, बेगू-168, चित्तौड़गढ़-169, निम्बाहेड़ा-170, बड़ीसादड़ी-171, प्रतापगढ़-172 विधानसभा क्षेत्र) के स्वतंत्र, निष्पक्ष, भय-मुक्त निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता पालना, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा की निगरानी इत्यादि कार्यों हेतु सामान्य, पुलिस एवं व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक गण मुकेश राठौड़ आई.आर.एस. एवं निलय बुनकर आई.आर.एस. गुरुवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे। जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर), जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं चुनाव कार्य में संलग्न अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से चुनाव प्रबन्ध की अब तक की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। व्यय पर्यवेक्षक गण ने जिले की विभिन्न विधानसभाओं में नियुक्त प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा एवं जांच संधारण के साथ बैठक की एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा एवं चुनाव में भ्रष्ट आचरण आदि से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत के संबंध में पर्यवेक्षक मुकेश राठौड़ को मावली-154, कपासन-167, बेगूं-168, चित्तौड़गढ़-169 विधानसभा क्षेत्र के लिए मोबाईल नं. 9509106764 एवं पर्यवेक्षक निलय बुनकर को वल्लभनगर-155, निम्बाहेड़ा-170, बड़ीसादड़ी-171, प्रतापगढ़-172 विधानसभा क्षेत्र के लिए मोबाईल नं. 7850013794 पर अवगत कराया जा सकता है। पर्यवेक्षक गण से व्यक्तिगत रूप से स्थानीय सर्किट हाउस में सायं 4 से 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।