मतदाताओं के लिए की गई विभिन्न सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का अवलोकन किया एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में मतदाताओं व मतदान कर्मियों से बातचीत कर मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और मतदान की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शहर के शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र का अवलोकन किया और मतदाताओं के लिए की गई विभिन्न सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने इसके पश्चात कीरखेड़ा मतदान केंद्र, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर में स्थापित मतदान केन्द्र, राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय गांधीनगर में स्थापित महिला मतदान केंद्र का भी अवलोकन किया और संबंधित बीएलओ को शेष रहे मतदाताओं को मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए माकूल व्यवस्थाएं की गई है। पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साथ ही, कई मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर टीमों द्वारा मौके पर जाकर उनका तुरंत निस्तारण किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए माकूल बंदोबस्त किए गए। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही, संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती भी की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर बूथ अवेरनेस ग्रुप, हेला दल द्वारा ढ़ोल-बाजे के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित किया गया। सभी मतदान केन्द्रों पर गठित दलों के द्वारा बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग के साथ ही गांवों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी सहयोग किया गया। मतदान केंद्रों पर शीतल जल की प्याऊ, बैठने के लिए कुर्सी, जाजम, छाया के लिए टेन्ट, कूलर आदि की व्यवस्था उपलब्ध रही। साथ ही, मतदान केंद्रों पर सेल्फी पॉइन्ट, मतदाता प्रमाण पत्र की व्यवस्था भी की गई। इस बार दिव्यांग बूथ, पिंक बूथ, यूथ बूथ विशेष रूप से बनाए गए। प्रारंभ में मतदान करने वाले मतदाताओं को उपहार, प्रमाण पत्र आदि भी प्रदान किए गए।