नए मतदाताओ को प्रशस्ति पत्र दिए

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। लोकसभा आम चुनाव 2024 का राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। लोक आम चुनाव, 2024 के तहत शुक्रवार को हुए मतदान में लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में 5 बजे तक 61.81 प्रतिशत मतदान हुआ। 5 बजे तक विधानसभा मावली में 58.07 प्रतिशत, वल्लभनगर में 52.16 प्रतिशत, कपासन में 59.65 प्रतिशत, बेंगू में 65.01 प्रतिशत, चित्तौड़गढ़ में 58.35 प्रतिशत, निंबाहेड़ा में 69.72 प्रतिशत, बड़ी सादड़ी में 61.12 प्रतिशत तथा प्रतापगढ़ विधानसभा में 69.95 प्रतिशत मतदान रहा। रावतभाटा थानाधिकारी रायसल सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया की रावतभाटा में 67.01 फ़ीसदी मतदान हुआ है। जनमत का खुलासा 5 जून को होगा। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के 2326 पोलिंग बूथ में बगैर किसी बाधा, विवाद के मतदान हुआ। चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद इंतजामों के बीच चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक जारी रहा। भीषण गर्मी में भी शतायु, वयोवद्ध, बीमार, दिव्यांग मतदाताओं ने भी आकर देश के सबसे बड़े चुनाव के प्रति अपनी श्रद्धा बताई।

शुरूआती दौर में बेगूं-रावतभाटा-गंगरार विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान में उम्मीद से कम वोटरों की चहलकदमी नजर आई। हालांकि अपरान्ह बाद स्थिति में कुछ सुधार हुआ। रावतभाटा उपखंड क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर सुबह मतदान की शुरूआत कहीं उत्साह के साथ तो कहीं-कहीं धीमी गति से हुई। मतदान केंद्र सुबह 7 बजे से ही खुल गए। हालांकि बेगूं विधानसभा क्षेत्र में अपरान्ह बाद मतदान के प्रति लोगां में पिछली बार के मुकाबले उत्साह देखा गया। रावतभाटा अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनोद मल्होत्रा, रावतभाटा उपजिला कलेक्टर महेश गगोरीया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड, पुलिस उपाधीक्षक प्रभुलाल कुमावत, रावतभाटा थानाधिकारी रायसल सिंह शेखावत, भैंसरोड़गढ़ थानाधिकारी मोहन सिंह, सहित सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने रावतभाटा उपखंड क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर जायजा लिया। इसके साथ ही रावतभाटा उपखंड क्षेत्र में मोबाईल टीमे भी लगातार गश्त कर रही थी।

लोकसभा चुनाव मतदान में पूरे जिले में कहीं भी किसी अप्रिय वारदात या तनाव तो दूर झड़प की खबर नहीं आई। इस पर प्रशासन के साथ दोनों प्रमुख प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों ने भी खुशी जताई। जिला कलेक्टर आलोक रंजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में शांति व उत्साहपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। साथ ही रावतभाटा अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनोद मल्होत्रा, रावतभाटा उपजिला कलेक्टर महेश गगोरिया, रावतभाटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड, रावतभाटा पुलिस उपाधीक्षक प्रभुलाल कुमावत, रावतभाटा थानाधिकारी रायसल सिंह शेखावत, भैंसरोड़गढ़ थानाधिकारी मोहन सिंह, जावदा थानाधिकरी नारायण सिंह, रावतभाटा तहसीलदार विवके गरासिया सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

मतदान हो चुका है, टक्कर में चल रहे चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सीपी जोशी, कांग्रेस के उदयलाल आंजना सहित 16 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला ईवीएम में सील हो गया है, 5 जून को परिणाम आएंगे, लेकिन मतदान के माहौल को देखकर सभी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। प्रत्याशी भी पोलिंग एजेंटों से लगातार अपडेट लेते रहे। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रात को बूथ लेवल के अधिकारी मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ पहुंचे और वंहा स्ट्रांग रूम में ईवीएम-वीवीपेट व चुनावी सामग्री जमा कराई।

साथ ही लोकसभा चुनाव में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके कई युवाओ ने अपना पहला मतदान दिया है। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी राजबीरी देवी द्वारा प्रत्येक बूथ का निरीक्षण किया गया। व बूथ लेवल ऑफिसर राजेंद्र मीना द्वारा नए मतदाताओ को प्रशस्ति पत्र दिए गए व दिव्यांगो को भी वोट डलवाने में सहयोग किया।