लोकतंत्र के यज्ञ मे मतदाताओं ने दी आहुतिया, क्षेत्र मे शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

अंधड़ ने रोकी मतदान की रफ्तार, मतदान केंद्रों के उखड़े तम्बू

हिंडोली(धर्मेन्द्र सुवालका)। लोकतंत्र के सबसे बड़े यज्ञ लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण मे शुक्रवार को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के हिण्डोली विधानसभा मे शांतिपूर्ण मतदान जारी है, हालांकि दोपहर तक मतदान की रफ्तार धीमी रही निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अमूसार सुबह 9 बजे तक 12.03 प्रतिशत व दोपहर 11 बजे तक 23.37 व दोपहर 1 बजे तक प्रतिशत मतदान हुआ। 3 बजे तक 44.59 प्रतिशत व शाम 5 बजे तक 52.98 प्रतिशत शाम 6 बजे तक 58.42 प्रतिशत दर्ज हुई जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के हिण्डोली मे 285 पोलिंग बूथ पर 2,76,261 मतदाता है जिनमे 1,43,845 पुरुष मतदाता,1,32,416 महिला मतदाता व 3967 दिव्यांग मतदाता दर्ज है। दोपहर तक तेज धुप को भी कम मतदान की वजह माना जा रहा था लेकिन अचानक मौसम बदला बादल छाने के साथी हल्की बरसात हुई, जिसके चलते मौसम खुशनुमा हो गया लेकिन दोपहर एक बजे के बाद मौसम का मिजाज बिगड गया। तेज हवाओ के साथ धुलभरी अँधिया चलने से मतदान की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। हिण्डोली मे शिवराज नगर मतदान केंद्र के तम्बू उखड़ गए, शामियाने से मतदाताओ के चोटिल होने का खतरा बढ़ गया जिसके चलते मतदाताओ, मतदानकर्मियों व पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित जगह छुपने को मजबूर हो गए। हालाकी कुछ देर बाद मौसम सामान्य हुआ व पुलिसकर्मियों ने निर्बाध मतदान जारी रखा, निर्वाचन अधिकारी हिण्डोली उपखंड अधिकारी विनोद मीणा, सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार कुलदीप सहित पुलिस के आला अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीलशन करते रहे व आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।