दुर्गंध से राहगीरों सहित डाकघर कर्मचारी भी परेशान

बून्दी(अभिषेक जैन)। भूमि विकास बैंक के आगे मुख्य डाकघर की दीवार के पास गोपाल सिंह प्लाजा के आसपास के दुकानदारों द्वारा कचरा डालने से बैंक में जाने वाले वह काम करने वालों सहित डाकघर की आवासीय कॉलोनी में रहने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।

भूमि विकास बैंक के आसपास वर्तमान में दुर्गंध का वातावरण होने से वायु प्रदूषण के साथ-साथ अन्य रोग आम आदमी में होने के पूरे आसार बन रहे हैं। गोपाल सिंह प्लाजा डाकघर व भूमि विकास बैंक के आसपास के दुकानदारों द्वारा जो कचरा भूमि विकास बैंक के आगे डाला जाता है वहां दिनभर आवारा जानवर विचरण करते हैं जिससे राहगीरों को जान माल का खतरा तो है ही परंतु निकलते वक्त जो दुर्गंध आती है उससे उनका स्वास्थ्य भी गड़बड़ा रहा है, परंतु जिम्मेदार वहां कचरा नहीं डालने के लिए दुकानदारों को मना नहीं कर रहे हैं। इससे मुख्य रूप से भूमि विकास बैंक में कार्यरत कर्मचारियों व डाकघर की आवासीय कॉलोनी में निवास कर रहे हैं उनके परिजनों की हालत गंभीर बनी हुई है। डाकघर कर्मचारियों के परिजनों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय पर यहां से कचरा पाठ अवैध कचरा पात्र को नहीं उठाया तो हमारा यहां कॉलोनी में रहना मुश्किल हो जाएगा।