डाकीया भैरू भाई की सेवानिवृत्ति पर कस्बे वासियों ने भावभीनी विदाई दी

आकोला(रमेश चंद्र डाड)। बीगोद स्थानीय पोस्ट आफिस में सेवारत डाकिया -डाक लाया पोस्टमेन पद पर सेवा दे रहे भैरूलाल पारीक का सेवा काल पूरा होने पर स्थानीय विभागीय कर्मचारियों ने कार्यालय में विधिवत विदाई दी। उसके बाद कस्बे में विदाई जुलुस निकाला गया। जिसमें लोगों ने उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए मालाएं पहनाकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। पारीक का कस्बे के सर्व समाज के लोगों में अच्छा मिलनसार व्यवहार रहा। सब की जुबान पर भैरू काका नाम था। किसी प्रत्याशी या जनप्रतिनिधि के लिए सम्मान में सर्व समाज के लोगों का ऐसा स्वागत, माल्यार्पण का नजारा देखने में नहीं आता। जैसा पोस्टमेन के पद पर पारीक की 40 वर्षीय सेवा पर ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया। पारीक मिलनसार, आमजन से परिचित डाकिया था। कस्बे का डाक वितरण क्षैत्र काफी लम्बा होने के बाद भी एक ही यह डाकिया डाक, पोस्टर आर्डर आदि वितरण करता था। यहां एक ही नाम व एक ही जाती के 10 व्यक्ति में सही व्यक्ति तक डाक पहुंचा बड़ा कठिन काम को यह सरलता से कर लेता था। इस डाकिए की व्यवहार कुशलता की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सन 1984 में भैरूलाल पारीक ने स्थानीय पोस्ट आफिस में पोस्ट मेंन के रूप में सेवा शुरू की। 

कार्यालय में पोस्ट मास्टर प्रवीण कुमार, डाककर्मी मदन लाल, भंवर लाल, दीपक, अमित, परमेश्वर, भरत, भैरूलाल सेन आदि ने विदाई दी। कार्यालय से विदाई के बाद ढोल वादन के साथ पुष्प वर्षा करते हुए जुलूस के रूप में उसके स्वनिवास गांव चोधरियास पहुंचाया गया। जहां देव मंदिर दर्शन के बाद परिजनों ने घर में प्रवेश कराया।