चौथी बार फिर लगी पड़ाझर की पहाड़ी पर आग

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। नगर पालिका रावतभाटा के अग्निशमन दल ने जानकारी देते हुए बताया की कामड़ मेघवाल के द्वारा फोन पर सूचना दी गई की पडाझर की पहाड़ी पर आग लगी हैं। अग्निशमन दल ने रात्रि 10:30 बजे मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया। आग सुखी झाड़ियो और चारे में लगी हुई थी, आग की लपटे इतनी तेज थी कि इसे दूर से देखा जा सकता थ। आग की लपटे देख गांव वाले भी सकते में आ गये। यह घटना निरंतर चौथी बार की है। अगर आग ज्यादा फैल जाती तो पहाड़ी के आसपास बसे गांव की तरफ भी आ सकती थी। जिसे देखते हुए नगर पालिका रावतभाटा के अग्निशमन दल ने 4 घंटे की मशक्कत कर कटीली झाड़ियां के बीच जाकर आग बुझाने का प्रयास जारी रखा। आग बुझाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा फिर भी आग पर प्रातः 1:30 बजे होजरीहोज और मॉनिटर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया। और आग को फैलने से रोका गया। जिससे ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर सराहनिय कार्य किया, जन-धन की हानी होने से बचाया। आग बुझाने में अग्निशमन दल के ड्राइवर सलीम मोहम्मद, यशपाल सिंह, बसंत कुमार और चुन्नी सिंह शामिल रहे।