पारम्परिक वेशभूषा की प्रतियोगिता का आयोजन

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 में बुधवार को पाठ्य-सहगामी गतिविधियों के अंतर्गत कक्षा 6 से 10 तक के लिए पारम्परिक वेशभूषा की प्रतियोगिता रखी गई। विद्यालय की पाठ्य-सहगामी गतिविधि प्रभारी पूर्णिमा भकत ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही आकर्षक परिधान धारण कर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियॉं दीं। जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोई मणिपुरी, कोई गुजराती, कोई राजस्थानी, कोई गोवानी, कोई महाराष्ट्र, कोई तमिलनाडु, कोई उत्तर प्रदेश, कोई उत्तराखंड, कोई छत्तिसगढ़, कोई केरल, कोई कश्मीरी, कोई पंजाबी, कोई आंध्रा, कोई तेलंगाना, कोई मध्यप्रदेश कोई, बंगाली आदि देश के सभी प्रान्तों की सुंदर पारम्परिक वेशभूषा में मंच पर आए तथा भारत की मनोरम छटा बिखेरी और सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों की कार्यक्रम में उपस्थित उप-प्राचार्य मुकुन्द देवधर, सभी निर्णायाकों तथा सभी दर्शकों ने तालियॉं बजाकर खूब प्रशंसा की व उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में निर्णायकों की भूमिका जयवर्धन भटनागर, डॉ. रिंकू गुप्ता व अजय कुमार उपस्थित रहे। वहीं सीनियर वर्ग के निर्णायक भारती जैन, प्रीति कुमारी व हुमेरा ज़ीनत थे। कार्यक्रम संचालन आशा गिरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्टाफ सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।