विद्यार्थियों ने मतदान के लिए जागरूक रैली निकाली

रावतभाटा(शिव सिंह चौहान)। परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 4 के विद्यार्थियों ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु एन.पी.सी.आई.एल. की आवासीय कॉलोनियों में रैली निकाल कर जन-जन को दिया मतदान अवश्य करने का संदेश। जिससे सही उम्मीदवार का चुनाव हो सके। रैली में इन छात्र-छात्राओं ने नारों के उद्घोष द्वारा नागरिकों को उनके मतदान करने से देश हित के लिए उनके योगदान के बारे में बताया व एक-एक वोट की अहमियत से अवगत करवाया। विद्यालय से उप-प्राचार्य मुकुन्द देवधर ने रैली को रवाना किया। विद्यालय में उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेशक अभी आपकी आयु वोट देने के लिए उपयुक्त नहीं हैं, किंतु इसके बावज़ूद भी आप अपने अभिभावकों, अपने बड़े भाई-बहनों, अपने परिवार के 18 वर्ष की आयु या इससे अधिक आयु के सदस्यों तथा अपने आस पास के सभी व्यस्कों से मतदान अवश्य करने की अपील कर चुनाव कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस रैली के मार्गरक्षक शिक्षक हुमेरा ज़ीनत, अमित कुमार पाल, प्रीति कुमारी, घनश्याम मीणा, डॉ. बनवारी लाल व अनूप पाठक तथा आर्ट शिक्षक डी.आर. गोचर ने रैली के लिए नारे लिखी तख्तियॉं तैयार करने में विशेष सहयोग किया।