नुक्कड नाटक के माध्यम से रिझाया मतदाताओं को

हिण्डोली(धर्मेन्द्र सुवालका)। लोकसभा क्षेत्र भीलवाडा 23 के हिण्डोली विधानसमा क्षेत्र हिण्डोली-184 में  विनोद कुमार मीणा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.एम) हिण्डोली के नेतृत्व में व पीयूष जैन सम् सहायक रिटर्निंग अधिकारी (स्वीप), विधानसभा हिण्डोली के निर्देशन में स्वीप अन्तर्गत स्वीप कॉडिनेटर प्रेमशंकर खटीक व स्वीप टीम हिण्डोली से डॉ. रणजीत खीची, त्रिलोक चन्द सैनी, रेहाना चिश्ती, स्वीप वॉर रूम प्रभारी भारत सिंह, एकता माहेश्वरी, रामेश्वर साहु आदि के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिये नुक्कड नाटक व कलाजत्ता के माध्यम से किया जागरूक। कलाजत्ता के मदनलाल रेगर, गिरिराज रावल आदि कलाकारो के माध्यम से नुक्कड नाटक व लोक नृत्य के माध्यम से सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की गई। कमलेश कुमार कुलदीप तहसीलदार एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका हिण्डोली द्वारा नगरपालिका के विभिन्न क्षेत्रो में जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया।

ग्राम पंचायतो में शादी समारोह वाले स्थानो पर जाकर हेला टोली द्वारा पीले चावल बाटकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु निमन्त्रण दिया। निमन्त्रण पाकर मतदाताओं के चेहरे खिले और मतदान करने हेतु उत्साहित हुये और सभी ने बढ़ चढ़कर मतदान करने हेतु आश्वस्त किया। हेला टोली द्वारा मतदान केन्द्रो पर मतदाता जागरूकता के सेल्फी पॉइन्ट, पोस्टर व बेनर लगाकर मतदान करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया। ग्राम पंचायतो में चल रहें नरेगा कार्य स्थलो पर कार्य पर लगे श्रमिको को भी मतदान हेतु निमन्त्रण दिया गया। स्वीप कोडीनेटर प्रेमशंकर खटीक ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 में मिशन 75 प्रतिशत को प्राप्त करने हेतु हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर स्वीप गतिविधियों आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। मतदान दिवस पर हेला टोली की मोनिटरिंग को प्रभारी रूप से करने के लिये स्वीप वॉर रूम का गठन किया गया है तथा विभिन्न 60 प्रतिशत से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रो पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो की मोनिटरिंग में दिनांक 24.04.2024 व 25.04.2024 को 26 अप्रेल 2024 को प्रातः 7:00 बजे से साय 6:00 बजे तक मतदान करवाने हेतु हेला टॉली की बैठके कर प्रभावी रूप से स्वीप गतिविधियां संपादित करवाई जा रही है।